प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय द्वारा थाना प्रभारी झूँसी को लाइन हाज़िर किया गया

एसएसपी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान एसएसपी के संज्ञान में आया कि थाना प्रभारी झूँसी यशपाल सिंह न तो अपना सीयूजी फ़ोन उठाते हैं और ना ही ऐसी कोई व्यवस्था बनाए हैं कि कोई ना कोई सहकर्मी / आरक्षी थाने के सीयूजी फ़ोन को अटेंड करे।
इस गंभीर सूचना पर तत्काल एसएसपी द्वारा स्वयं अपने समक्ष जन शिकायत प्रकोष्ठ (PUBLIC GRIEVANCE REDRESSAL CELL) के एक दारोग़ा राम कुमार के मोबाइल नम्बर से थाना झूँसी के थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर कॉल कराया गया, परन्तु फ़ोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करते करते ही उस नम्बर पर लगातार 5 बार और कॉल कराया गया, परन्तु एक बार भी थाना झूँसी का सीयूजी नम्बर नहीं पिक किया गया।
इस गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी द्वारा स्वयं अपने मोबाइल नम्बर से थाना प्रभारी झूँसी को वीडियो कॉल करके सीयूजी फ़ोन ना उठाने का कारण पूछा गया तो बताया कि वह नम्बर सीयूजी फ़ोन में फ़ीड / सेव नहीं था, इसलिए नहीं उठाया गया। थाना प्रभारी द्वारा दिया गया यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना उत्तर उनके पदीय दायित्वों की अवहेलना और उनके कैज़ुअल व्यवहार को परिलक्षित करता है। यही नहीं उनके द्वारा प्रदर्शित यह व्यवहार उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।
उपरोक्त के दृष्टिगत थाना प्रभारी झूँसी का स्थानांतरण पुलिस लाइन हेतु किया गया है। उनकी कार्यप्रणाली की जाँच करके सत्यता के आधार पर अग्रेतर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी व अरुण कुमार द्विवेदी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *