यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के  मूल्यांकन व प्रैक्टिकल का कार्य पूरा कर लिया है। यूपीएमएसपी जल्द ही इन लाखों विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। 

up board result will be declare soon by up board student can check the result on official website and it may be snd on email also

लखनऊ : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं। बता दें, यूपी बोर्ड 2022 में 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम दौर में है। इस वर्ष, बोर्ड ने मुख्य परीक्षार्थियों और परीक्षकों को निर्देश दिया कि वे सभी परीक्षार्थियों को बाहर के प्रश्नों के लिए समान अंक प्रदान करें। बता दें, 30 प्रतिशत तक कम पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाने थे, लेकिन चूंकि ऐसा नहीं हो पाया इसलिए बाहर के प्रश्नों के लिए पूरे अंक देने की बात कही गई है।

जून में इस तारीख तक जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। 

इस साल ईमेल पर भी आयेगा रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट स्टूडेंट्स की ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल अपडेट का इंतजार करें. तय तारीख पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर बोर्ड रिजल्ट 2022 का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

फेक न्यूज और कॉल से रहें सावधान
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से पहले ही साइबर अपराध का मामले आने शुरू हो गए हैं। नबंर बढ़वाने के लिए छात्र-छात्राओं से फोन पर वसूली की जा रही है। मेरठ, गाजियाबाद और वाराणसी आदि जिलों से वसूली की शिकायत मिल रही है। असामाजिक तत्व अंक बढ़वाने या परीक्षार्थियों को फेल से पास करवाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *