स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा अपना भवन जल्द ही नौ लाख की लागत से तैयार हुआ
धनपतगंज।समूह की महिलाएं जल्द ही स्वयं के भवन में अपने संकुल के कार्यो को संपादित ही नही करेंगी बल्कि अपने द्वारा तैयार उत्पादों को एक बाजार के रूप में विकसित कर यही से बिक्री कर सकेंगी।
उक्त बातें शंकर गढ़ के निकट गरथौली में नई उमंग महिला प्रेरणा संकुल समिति शंकरगढ की दीदियों के लिये संकुल भवन व वर्क सेट के निर्माण के लिये भूमि पूजन अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा।उन्होंने कहा कि अपना भवन न होने से शंकरगढ संकुल की महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।जिससे अपने उत्पादों को तैयार कर यही से उनकी बिक्री का रास्ता साफ हो जाएगा।उन्होंने बताया कि 9 लाख 84 हजार की लागत से तैयार उक्त भवन मनरेगा योजना द्वारा तैयार किया जायेगा।संकुल के अंतर्गत 332 समूहों में 3813 परिवार व सदस्य जुड़े है।
चयनित भूमि पर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीता द्वारा विधि विधन से पूजन किया गया उस के उपरांत पूजन के बाद भवन निर्माण की नीव 5 ईट रख कर कार्य का शुभारंभ किया गया इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं द्वारा भूमि पूजन गीत बड़ी भाग्यशाली जमुनिया जहां हो गए हवानिया के आलावा संगीत,अर्चना, गीता, सीमा और कई अन्य गीत गाए गए ।इस मौके पर प्रधान अनूप चतुर्वेदी, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम कुशवाहा,तकनीकी सहायक श्री प्रकाश तिवारी,संकुल पदाधिकारी रीता देवी,सचिव मालती यादव कोषाध्यक्ष राम कुमारी,संकुल लेखापाल पूनम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।