डाक विभाग की फर्जी वेबसाइट से उपभोक्ता सतर्क रहें : पी के सिंह
सरकारी विभागों से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग लोगों से रकम ऐंठ रहे हैं ऐसा ही एक मामला भारतीय डाक विभाग के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट का सामने आया है । इस में डाक विभाग की ओर से उपभोक्ता को सब्सिडी देने का दावा किया गया है । जांच में भारतीय डाक विभाग के नाम पर बनाई गई वेबसाइट पर सब्सिडी देने का मामला फर्जी निकला है । पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम, इंस्टाग्राम तथा ईमेल और एसएमएस के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी यूआरएल, वेबसाइट का प्रसार कर रहे हैं । इसमें सर्वे तथा क्विज के जरिए सरकारी सब्सिडी दिलाने का दावा किया जा रहा है । मामला उजागर होने के बाद अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने लोगों को आगाह करते हुए अपील की है कि उपभोक्ता को सब्सिडी, बोनस अथवा इनाम देने जैसी किसी भी गतिविधियों से डाक विभाग से कोई लेना देना नहीं है । ऐसे फर्जी पोस्ट के खिलाफ डाक विभाग वेबसाइट के खिलाफ ठोस कदम उठाने जा रहा है । साथ ही यह भी कहा कि उपभोक्ता सतर्क रहें और ऐसे किसी भी भ्रामक संदेश अथवा लिंक पर विश्वास ना करें एवं उपभोक्ता मोबाइल नंबर पर आए किसी भी नोटिफिकेशन संदेश ईमेल पर विश्वास ना करें अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि खाता संख्या मोबाइल नंबर जन्म स्थान और ओटीपी को किसी के साथ भी साझा ना करें ।