मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 07 जून/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्याे की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें जिला प्रोजेक्ट मोनिटरिंग यूनिट (डी0पी0एम0यू0) द्वारा किये जा रहे कार्य कलापों की चर्चा के क्रम में कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी टीम के सदस्य, कार्यदायी फर्म द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा एवं सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा है, परन्तु इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनके कार्यों को व्यवस्थित एवं लक्ष्यबद्ध ढंग से करने के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न आई0एस0ए0 संस्थाओं द्वारा ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित की जा रही जन जागरूकता गतिविधियों को अधिक प्रभावशाली ढंग से करने एवं उसमें जन सामान्य, विभिन्न जन प्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन (टी0पी0आई0) टीम द्वारा सम्पन्न किये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि अनावश्यक आपत्तियां एवं बिल भुगतान हेतु अनावश्यक विलम्ब न करें तथा बिल प्रस्तुत किये जाने से लेकर भुगतान तक विभिन्न स्तरों पर लगने वाले समय का विवरण रखें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *