श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार आज श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के कटका,कूरेभार,गोसाईगंज, और सैफुल्लागंज आदि बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों से 18 बाल/किशोर श्रमिकों को चिन्हित किया गया इनसे कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी तथा बाल/ किशोर श्रमिकों के शैक्षिक पुनर्वासन व उनके परिजनों का आर्थिक पुनर्वासन कराया जाएगा इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चंद व अनुराग त्रिपाठी सम्मिलित रहे यह अभियान निरंतर पूरे माह चलता रहेगा