बड़ी महंगी हुई शराब अब थोड़ी-थोड़ी पिया करो उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो गई, यहां देखें ये नए दाम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शराबप्रेमियों को बीते दिनों बड़ा झटका दिया है। गुरुवार को यूपी में अंग्रेजी शराब की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, सरकार ने अंग्रेजी शराब पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगा दी है, जिसके चलते अब राज्यभर में शराब की बोतलें महंगी हो गई हैं। ऐसे में अब शराब खरीदने के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी।
दरअसल, योगी सरकार ने आबकारी नीति 2022-23 के कुछ प्राविधानों में संशोधन किया गया है। अंग्रेजी शराब की चुनिंदा बोतलों पर विशेष अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। ये शुल्क 90 मिली वाली बोतलों पर प्रभावी है यानी 60 व 90 एमएल अंग्रेजी शराब के दाम बढ़े हैं। 90 मिली वाली शराब की बोतल के दाम 10 से 40 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
यूपी में शराब के कितने बढ़ गए दाम
शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रेगुलर और प्रीमियम ब्रांड के 90 मिली वाली बोतल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियम ब्रांड की बोतल पर 20 रुपये, स्कॉच की 90 मिली बोतल पर 30 रुपये और आयातित ब्रांड पर 40 रुपये शुल्क की बढ़ोतरी की गई है। अंग्रेजी शराब के क्वार्टर, हाफ और पूरी बोतल के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। बता दें इससे पहले बीते साल विदेशी शराब की बोतल पर टैक्स बढ़ाया गया था।