सुलतानपुर अंतर्गत धनपतगंज ब्लॉक परिसर में आयोजन में दिब्ययांग जनो का भारी अव्यवस्था में हुआ चिंन्हीकरण

बिचौलियों के चलते दर दर भटके दिब्ययांग


कुर्सी के बजाय जमीनों पर घण्टो बैठे रहे दिब्ययांग कुर्सियो पर रहे तमाशबीन


भयंकर गर्मी में पानी तक की नही थी ब्यवस्था

धनपतगंज।एक तरफ दिब्ययांग जनो को मजबूत बनाने के लिये सरकार कड़ी मसक्कत में जुटी है तो जिला दिब्ययांग जन सशक्तिकरण बिभाग द्वारा आयोजित निः शुल्क कृतिम अंग उपकरण चिन्हांकन शिवर का धनपतगंज ब्लॉक परिसर में आयोजन महज दिखावा बनकर रह गया।बड़ी संख्या में मौजूद दिब्ययांग जन को बैठने के लिये सीमित कुर्सी की ब्यवस्था थी जिसके चलते ज्यादतर दिब्ययांग जमीन पर बैठकर ब्यवस्था को कोसते नजर आए। भयंकर गर्मी में पीने के लिये पानी तक की ब्यवस्था नजर नही आई।भयंकर गर्मी में उनकी बेवसी साफ नजर आ रही थी।यही नही दिब्ययांग के बजाय बिचौलियों द्वारा कराया जा रहा अपने लोगो का नाम ।दिब्ययांग कैम्प में भी मौजूद अधिकारियो पर रसूखदारों का प्रभाव कही न कही इस महत्वपूर्ण योजना की सच्चाई की हकीकत बया कर रहा था।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *