भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत मे यूएई प्रेसीडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रोटोकॉल तोड़
नई दिल्ली, 30 जूनः जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे तो राजधानी अबू धाबी में उनका स्वागत बेहद गर्मजोशी से किया गया। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रोटोकॉल तोड़ते पीएम मोदी को रिसीव करने स्वंय अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी का एक मुस्लिम देश में ऐसा भव्य स्वागत देख पाकिस्तान बुरी तरह जल-भुन गया है।
प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी का स्वागत
प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी का स्वागत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबू धाबी हवाई अड्डे पर खुद यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रोटोकॉल तोड़कर रिसीव करने पहुंचे थे। वहीं, कुछ समय पहले ही जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ यूएई गए तब उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर सिर्फ यूएई के न्याय मंत्री पहुंचे थे। इसे लेकर पाकिस्तान बेहद दुखी महसूस कर रहा है। पाकिस्तान को लग रहा है कि हिन्दू बहुल देश के पीएम का कतर में ऐसा भव्य स्वागत होना, पाकिस्तान के नेताओं को उतनी तव्जजो नहीं मिलने से जाहिर है कि वह अलग-थलग पड़ चुका है।
पाकिस्तान को आइसोलेट होने का डर
पाकिस्तान को आइसोलेट होने का डर
इसी बीच चीन में हुई ब्रिक्स सम्मेलन में कई देश शामिल हुए, मगर पाकिस्तान को वहां एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद इस बात ने जोड़ पकड़ लिया है कि क्या पाकिस्तान पूरी दुनिया में आइसोलेट हो गया है? इसी को लेकर पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि पाकिस्तान की विदेश नीति बेहतर चल रही है और वो अलग-थलग नहीं पड़ा है। रब्बानी के इस जवाब पर पाकिस्तान के पूर्व राजनियक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने सवाल उठाए हैं।