जब नहरों में नहीं आ रहा पानी, तब कैसे हो किसानी
सुल्तानपुर/बात करते है शारदा सहायक नहर की जिससे निकली धनपतगंज माइनर में जिससे लगभग हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई होती है जिसमे अभी तक पानी न आने से किसानों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं एक तरफ नाली की सफाई सही ढंग से नहीं होती जिससे नाली के कटने की समस्या उत्पन्न होती है तो दूसरी तरफ धान की रोपाई का समय आ गया लेकिन अभी तक नहर में पानी नही आया जिसके कारण किसान खेतो मे धान के रोपाई करने के लिए निजी संसाधन के जरिए पानी की व्यवस्था कर खेत में पानी भर रहे हैं। किसान शैलेन्द्र मिश्रा, जमुना प्रसाद पाण्डेय
किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने नहर व नलकूप से सिंचाई की व्यवस्था दी है लेकिन किसानों को समय से इसका लाभ नही मिल पा रहा है। धान की रोपाई के लिए खेतों में नमी के लिए नहरों से पानी गायब है। ऐसी दशा में किसानों को निजी संसाधन का सहारा लेना पड़ रहा है। अब देखना है कि विभाग कब तक पानी की व्यवस्था करता है। किसान शैलेन्द्र मिश्रा,जमुना प्रसाद पाण्डेय आदि ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर ब सम्बन्धित विभाग से मांग की शीघ्र नहर में पानी छोड़ा जाए जिससे किसान समय से धान की रोपाई कर सके