पुलिस द्वारा जुआडियो को पकड़कर छोड़ना कस्बे में बना चर्चा का विषय

अंबेडकरनगर शहजादपुर क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर समेत अन्य स्थानों पर खुलेआम जुआ खेले जाने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के रसूखदार लोगों के देखरेख में जुआ अड्डा का संचालन होता है। आसपास के कई इलाकों के जुआरी पहुंचकर बाजी लगाते हैं। महज कुछ घंटों के अंदर प्रतिदिन लाखों रूपए का वारा न्यारा होता है। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है और लोग अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई जुए में गंवा रहे हैं।जुआ खेलने के शौकीन अपने मेहनत की कमाई जुए में लुटाने के साथ ही घर में पत्नी के जेवरात व अन्य बहुमूल्य सामान्य बेचकर फड़ में दांव पर लगा देते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो जाता है। धीरे-धीरे जुए की लत के वजह से जमीन-जायदाद भी बिक जाता है और लोग सड़क पर आ जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो शहजादपुर कस्बा क्षेत्र में जुए का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर होता है। कस्बे के अन्य मोहल्लो के लोग भी यहां पहुंचकर अपना जुए का शौक मिटाते हैं। हजारों से लेकर लाखों का दाव जुए में लगाया जाता है। कुछ लोग मालामाल होते हैं तो कुछ अपना सबकुछ दांव पर लगाकर मायूस होकर लौटते हैं। जुआ के इस खेल में स्थानीय रसूखदारों का भी अच्छाखासा हस्तक्षेप हैं। जिससे यहां पर जुआ खूब फलफूल रहा है। खुलेआम बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ का खेल पुलिस के जानकारी में न आना भी अपने आप में काफी बड़ा सवाल है।
जबकि कुछ लोगों का दावा है कि पुलिस संरक्षण में ही इतने बड़े पैमाने पर जुआ का कारोबार चल रहा है। ऐसे में पुलिस कार्यप्रणाली भी काफी संदिग्ध माना जा रहा है। शहजादपुर चौक पहितीपुर रोड शिवाला घाट आदि स्थानों पर प्रतिदिन जुए में हारजीत की बाजी लगती है। इतना ही नही तमाम नाबालिक को भी इसमे शामिलकर उनका कैरियर बर्बाद किया जा रहा है। पुलिस ने शहजादपुर कस्बा के शाहजहांपुर में शनिवार को एक मकान में हो रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कुछ जुआरी मौका पाकर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों को लंबी डील कर चौकी से ही छोड़ दिया गया। आम जनमानस में चर्चा हो रही है। अवैध जुआ अड्डे की जानकारी शहजादपुर पुलिस चौकी के लिए आय का साधन बन गया इन पर कार्यवाही करने के बजाए उल्टे यह धन्धा पुलिस के संरक्षण में और भी पुष्पित व पल्लिवित हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों में कहा गया था कि इस अड्डे की तरफ पुलिस आंख उठाकर नहीं देखेगी क्योंकि यहां से उनका निजी स्वार्थ सिद्ध होता है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *