सुल्तानपुर जनपद मे सूखे जैसे हालात हो गए

धान की रोपाई व दलहनी फसलों की बुवाई नही कर पा रहे किसान
सुलतानपुर।जनपद में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात हो गए है।पहले के समय मे मई माह के दूसरे पखवाड़े में बारिश हो जाती थी।जिसके बाद किसान अपने खेतों की जुताई के साथ दलहनी फसलों अरहर,बाजरा आदि की बुवाई करते थे।लेकिन इस वर्ष जुलाई माह का पहला पखवारा बीतने को हैं अभी तक बारिश नही हुई।किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है।जो किसान निजी नलकूपों के सहारे धान की रोपाई के लिए बेरन डाले थे उनकी भी बारिश न होने के कारण धान की रोपाई प्रभावित हो रही है।वही जिन किसानों को नहरों के पानी की आस थी वह भी पूरी नही हो रही है।नहर विभाग कम जलस्तर की बात करते हुए किनारा कर रहा है।दूसरी तरफ बिजली की लगातार आवाजाही से भी किसान खेतो की रोपाई नही कर पा रहे है।वर्षा नक्षत्र आद्रा व आषाढ़ माह लगभग बीतने को हैं लेकिन अभी तक मानसून की पहली बारिश नही हुई।तालाबो के जल लगभग सुख गए हैं।जिसके कारण छुट्टा मवेशियों से लेकर जंगली जानवरों तक को पीने का पानी नही मिल रहा है।वर्षा नही होने के कारण लगभग सूखे के हालात हो गए है। देखना यह है कि सरकार द्वारा कब जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाता है।यही हालात रहे तो किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी होने की संभावना है

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *