पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति समय-सारिणी 2020-21 के अनुसार छात्रों के छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन करके आधार अथेन्टीकेशन के उपरान्त पूर्ण करें आवेदन पत्र-जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी सिंह
सुलतानपुर 26 अगस्त/जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति समय-सारिणी 2020-21 के अनुसार छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में आधार, अथेन्टीकेशन के बाद ही छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फाइनल सबमिट किया जा सकेगा। उक्त प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।
उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रों को उक्त सम्बन्ध में भिज्ञ कराने का कष्ट करें, जिससे छात्र छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन करके आधार अथेन्टीकेशन के उपरान्त निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र पूर्ण कर सके।