पूर्वदशम कक्षा 9-10 छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राएं 07 अक्टूबर तक आनलाइन कर सकते हैं आवेदन
सुलतानपुर 18 जुलाई/ जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने पूर्वदशम कक्षा 9-10 छात्रवृत्ति हेतु निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राएं 07 अक्टूबर, 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों की हार्ड कापी आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर प्रिन्ट कर आवेदन पत्र भरने के विलम्बतम 07 दिवस के भीतर 14 अक्टूबर, 2022 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में जमा किया जा सकेगा, जिसके मिलान कर संस्थाएं 20 अक्टूबर, 2022 तक आनलाइन अग्रसारित कर सकेगी। उन्होंने पूर्वदशम (कक्षा 9-10) के समस्त छात्र/छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षण संस्थानों को सूचित किया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करते हुए अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।