किसान सम्मान निधि को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
जनपद में किसान सम्मान निधि की फीडिंग को लेकर लेखपाल संघ हुआ मुखर,जनपद में 493 लेखपालों की तैनाती के सापेक्ष 45 लेखपालों का जनपद के विभिन्न कार्यालयों में किये गए है सम्बद्ध ,जिसके कारण अतरिक्त कार्य दिए जाने के चलते लेखपाल हुये असमर्थ, खसरा ऑनलाइन फीडिंग तालाब फीडिंग जैसे तमाम कार्यो के अलावा किसान सम्मान योजना के अंतर्गत डाँटो को संकलन कर फीडिंग कराने की मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी ,वही वर्तमान किसान सम्मान निधि की फीडिंग में लेखपालों को नही दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि
वही लेखपालों को सौपी गई किसान सम्मान निधि की सूची में कृषि विभाग की लापरवाही आई सामने , सौपे गए सूची में कही कृषकों का नाम है तो वल्दियत नही तो कही वल्दियत है तो नाम के साथ प्राप्त है कराई गई है सूची* , वही लेखपाल संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन ने कृषि विभाग का खोल दिया राज, कृषि विभाग द्वारा सत्यापन सूची में 30 से 60 प्रतिशत कृषकों का नाम बताया जा रहा फर्जी व त्रुटि पूर्ण, *ऐसे में कृषि विभाग के जिम्मेदारों पर उठ रहा सवाल , किसान सम्मान निधि के तहत फीड करने म