लखनऊ: सिटी बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेगा एक रुपये का सेस
लखनऊ: सिटी बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेगा एक रुपये का सेस
लखनऊ के सिटी बस में एक रुपये का सेस लगने जा रहा है। ताकि किसी प्रकार के हादसे में यात्रियों को मौके पर आर्थिक राहत पहुंचाई जा सके। इस संबंध में सिटी ट्रांसपोर्ट की तरफ गाइडलाइन तैयार की गई है।
लखनऊ: सिटी बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगेगा एक रुपये का से लखनऊ सिटी बस के किराये में एक रुपये सुरक्षा सेस लगेगा। ताकि किसी प्रकार के बस हादसे में यात्रियों को मौके पर आर्थिक राहत पहुंचाई जा सके। साथ ही बस हादसे में मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद भी मिल सके। इस संबंध में सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव बनाया है। आगामी तीन अगस्त को मंडलायुक्त की बोर्ड बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।
परिवहन निगम के तर्ज पर सिटी ट्रांसपोर्ट भी अपने यात्रियों की सुरक्षा के खातिर किराये में अतिरिक्त टैक्स लगाएगा। इस संबंध में बीते 28 मार्च को अपर मुख्य सचिव ने यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें अगर ड्राइवर की गलती मिली तो 25 हजार वेतन से काटा भी जाएगा।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने कहा कि शासन के आदेश पर यात्री दुर्घटना क्षतिपूर्ति की गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक रुपये तक किराया इस लिए बढ़ाया जाएगा ताकि हादसे में यात्रियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके।
दुर्घटना पर मिलेगा मुआवजा
यात्री दुर्घटना के दौरान मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। 12 साल तक के बच्चे को ढाई लाख रुपये और पांच साल का बच्चा है तो सवा लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।
बस दुर्घटना के दौरान अगर कोई घायल हो जाता है तो 5 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 20 हजार और मृतक के आश्रितों को 50 हजार रुपये मिलेंगे।