CTET पास रिक्शावाला, सम्मान के लिए गाड़ी पर लिखी डिग्री
बिहार की ग्रेजुएट चायवाली के बाद यूपी एमए बीएड TET. CTET क्वॉलिफाई ई रिक्शावाला सुर्खियों में है. उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर में रहने वाले विनोद गुप्ता के पास बीए, एमए, बीएड की डिग्री है और वह TET. CTET और CCC क्वॉलिफाई कर चुके हैं मगर नौकरी नहीं मिलने के कारण ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भर रहे हैं.
संतकबीरनगर : भारी-भरकम डिग्री लेने वाले बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे हैं. उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर में रहने वाले विनोद गुप्ता के पास बीए, एमए, बीएड की डिग्री है और वह TET. CTET और CCC क्वॉलिफाई कर चुके हैं मगर नौकरी नहीं मिलने के कारण ई रिक्शा चलाते हैं. उनका सपना टीचर बनने का था. विनोद ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं की, ET. CTET और CCC क्वॉलिफाई कर लिया मगर नौकरी नहीं मिली.
ई रिक्शावाला विनोद गुप्ता बताते हैं कि जब उनके घर में पिता बीमार हो गए और बहन की शादी के बाद आमदनी कम पड़ने लगी तो उन्होंने ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया. अब वह अपने रिक्शा पर अपनी डिग्रियों के बारे में लिख रखा है. विनोद का कहना है कि इसका मकसद यह है कि लोग उनको सम्मान की निगाहों से देखें. 27 साल के विनोद कुमार गुप्ता जो संतकबीरनगर जिले के भवानीगाड़ा शिवापार, तहसील खलीलाबाद के रहने वाले हैं. अब परिवार का खर्चा चलाने के लिए किराये पर ई रिक्शा लेकर चलाते हैं.