नोएडा में अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया अरेस्ट
पेशे से वकील, 3 महीने पहले ही सोसायटी में लिया किराए का घर, कौन है नोएडा की ‘गालीबाज’ महिला?
नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी करने वाली ‘गालीबाज’ महिला से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं. आरोपी महिला पेशे से वकील हैं. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नोएडा की एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार कर रही है, गंदी-गंदी गालियां दे रही है, यहां तक कि एक गार्ड की वर्दी खींचते हुए भी दिख रही है. आखिर कौन ये ‘गालीबाज’ महिला, सबके मन में यही सवाल है.
वायरल वीडियो की घटना नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी की है. ये सोसायटी सेक्टर-126 में है. अब तक सामने आई जानकारी से पता चला है कि आरोपी महिला का नाम भव्या रॉय है. वह सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में रहती हैं
साकेत कोर्ट में वकील है भव्या
महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
हम गाली सुनते हैं, सहन करते हैं, अब वर्दी भी फाड़ डाली…नोएडा के गार्ड की आपबीती
‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल
नोएडा में ‘गालीबाज’ महिला गिरफ्तार, RWA ने मालिक से कहा- खाली कराओ घर
नोएडा की गालीबाज महिला गिरफ्तार, गरीब गार्ड पर जोर दिखती मैडम!
महिला का वीडियो वायरल
नोएडा में अब ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, गार्ड से धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया अरेस्ट
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
आरोपी महिला पेशे से वकील है. वह दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती है. शुरुआती पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है. भव्या की शादी साल 2016 में हुई थी. उसके पति का नाम कौस्तुभ चौधरी है. भव्या ने अपना मूल निवास दिल्ली के महरौली को बताया है. भव्या ने जेपी विशटाउन में तीन महीने पहले ही 901 नंबर का फ्लैट किराए पर लिया था.
मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत
‘गालीबाज’ महिला भव्या रॉय के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की और वर्दी फाड़ दी उसका कहना है कि वह गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी और मैडम की गाड़ी उसके पीछे आकर लगी थी. मैं उनके पास गया और बोला कि कुछ मिनट लगेंगे, आगे एक गाड़ी खड़ी है. इसके बाद मैडम भड़क गईं, गंदी-गंदी गाली देने लगीं. वो गाड़ी से उतर कर बाहर आ गईं. मैडम नशे में थीं. उन्होंने मेरे सुपरवाइजर के साथ भी बदतमीजी की. मेरी वर्दी फाड़ दी.