लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर चला बुलडोजर, विरोध में महिला दुकानदार ने मुंडवाया अपना सिर
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की. निगम ने सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया. निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे. नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया.
लखनऊ में अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ महिला ने मुंडवाया सिर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की. निगम ने सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया. निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे. नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया.
नगर निगम का कहना है कि लगातार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद ये कार्रवाई हुई. वहीं, दुकानदारों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. एक महिला दुकानदार ने इस कार्रवाई के विरोध में अपना सिर मुंडवा लिया. महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है. मेरे दुकानदार सीधे हैं, वे बोल नहीं पाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनम किन्नर की वजह से ये सारी दुकानें टूटी हैं. उसका अवैध मकान नहीं टूटा है.
महिला ने आरोप लगाया कि यहां और भी अवैध मकान और दुकानें हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने कहा कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं होता, वह अपने सिर पर बाल नहीं आने देगी.