शहर में दिनभर उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है दिन भर धूल में सना रहता है शहर सुल्तानपुर

सांस लेने में लोगो को हो रही तकलीफ
सुलतानपुर शहर में दरियापुर से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे व पंजाब नेशनल बैंक से गोलघाट तक धूल उड़ने से लोग परेशान आने जाने वाले लोग ने मास्क लगाकर धूल से बचने का इंतजाम कर लिया लेकिन शहर में रोड अगल बगल जिनकी दूकान व मकान है आख़िर वे कहा जाए शहर में दिनभर उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि धूल के कणों से आस्थमा के साथ ही कई तरह की बीमारियां होने की संभावना है हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को है, उनमेें निमोनिया और ब्रानकाइटिस की बीमारी बढ़ रही हैं।
अस्थमा के मरीजों का दम घुट रहा है। आम लोगों में भी आंखों में जलन के साथ पानी बहने की समस्या बढ़ी है। चर्म रोग की चपेट में आ रहे हैं।
डिवाइडर के निर्माण की लापरवाही के चलते इन दिनों पूरा शहर धूल से सना है। बरसात के दिनों में नाला निर्माण, फुटपाथ की इंटरलाकिंग और डिवाइडर बनाने के लिए की गई खुदाई के बाद अब चारों तरफ सड़कों पर धूल ही धूल है। इसके बाद भी संबंधित विभाग के अफसर लापरवाह बने हुए हैं। लगभग एक माह से बनी इस समस्या के चलते अब लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शहर में उड़ रही धूल के कारण लोगों को श्वांस लेने में तकलीफ हो रही है। कम उम्र के बच्चे और बुजुर्गों के फेफड़े पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।इस तरह की समस्याओं से पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। चिकित्सकों द्वारा धूल से बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। वायु प्रदूषण में सबसे अधिक धूल के कण शामिल हैं। अब तो लोगों ने सुबह के समय सड़क किनारे मार्निंगवॉक करना भी बंद कर दिया है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *