गांवों में जाती हूं ताकि लोग अपने आपको अकेला ना समझें : सांसद

सबके काम का खुशी-खुशी कराती हूं समाधान : सांसद मेनका*

*सांसद ने दर्जनभर गांवों में चौपाल लगाकर समस्याओं को किया निस्तारित*

अमर सृष्टि/पंडित नारायण राय

सुल्तानपुर 16 अक्टूबर 2022।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने रविवार को सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुरहुरपुर,बरुआ,बेलवारे,लामा, डींगुरपुर, खड़सरा,बढ़ौनाडीह, गौरा समेत दर्जनभर ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने बेलवारे गांव में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का समापन किया।श्रीमती गांधी ने विजेता प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।श्रीमती गांधी ने विभिन्न जन चौपालों को संबोधित करते हुए साढ़े तीन वर्षों में किए गए तमाम कार्यो की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बताया की अब तक वह एक लाख लोगों का भला कर चुकी है।श्रीमती गांधी ने कहा कि वह 11सौ गाँवों में से 1050 गांव का दौरा कर चुकी हैं।उन्होंने कहा कि मैं गांवों में इसलिए जाती हूं ताकि लोग अपने आपको अकेला ना समझें।उन्होंने बताया जनता दर्शन कार्यक्रम में सबके काम का खुशी- खुशी समाधान कराती हूं।सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सरा गांव में लोगों की शिकायत पर 3 किलोमीटर लंबी फदुल्लापुर ट्रेन की टूटी दोनों पटरियों को दुरूस्त करने के लिए सिंचाई विभाग खण्ड-16 के अधिशाषी अभियंता से बात की और उसको तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देशित किया।श्रीमती गांधी ने 600 करोड़ की लागत से प्रस्तावित चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही।श्रीमती गांधी ने 11 वर्षीय रेप पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। श्रीमती गांधी ने पटेलनगर कादीपुर में महेन्द्र प्रताप पांडे के माता जी के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।सांसद मेनका संजय गांधी ने नगर में हो रहे हैं चौड़ीकरण मार्ग में हो रही देरी पर निर्माणकर्ता भुवन कंस्ट्रक्शन के मालिक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।श्रीमती गांधी ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने अपना नाम बदलकर धोखे से ठेका पा लिया।जिसकी शिकायत उन्होंने लोक निर्माण मंत्री एवं जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती गांधी ने कहा कि संसद में बने महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की ही देन है कि सुल्तानपुर जिले में रेप पीड़ित दो बच्चियों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जनता दर्शन में बढ़ रही भीड़ पर श्रीमती गांधी ने कहा कि उनके द्वारा निर्देशित जन समस्याओं को अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से लिये जाने के कारण उनके जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़ बढ़ रही है।श्रीमती गांधी ने बल्दीराय क्षेत्र में हुई हिंसा पर लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इसका पहले श्रीमती गांधी ने सवेरे जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की समस्याओं का स्थानीय अधिकारियों को फोन कर समाधान कराया।रविवार को सांसद के साथ पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह व प्रात्येश सिंह बंटी, विजय सिंह रघुवंशी, राजेश पाण्डेय,अरूण द्विवेदी, विनोद सिंह, शोभनाथ यादव,शेष कुमार सिंह,पुजारी मिश्रा, सभाजीत पाण्डे,रजनीश त्रिपाठी, प्रशांत द्विवेदी,अनवर खान आदि मौजूद रहे।

सांसद मेनका संजय गांधी का सोमवार 17 अक्टूबर का कार्यक्रम

सांसद मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सोमवार 17 अक्टूबर को आरएसएस के जिला कार्यवाह पवनेश मिश्रा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के पिता के निधन पर प्रातः 10:00 बजे उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी पीएमजीएसवाई एवं आरईएस विभाग की लगभग 90 करोड़ लागत की 107 किलोमीटर लम्बी कई सड़कों का शिलान्यास 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर करेंगी। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी दोपहर 12:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वें होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *