शासकीय अधिवक्ताओं के वर्तमान में रिक्त पदों पर इच्छुक अधिवक्ताओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। रिक्त पदों की संख्या व वांछित योग्यता का विवरण निम्नवत है

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर।

संख्या 1970/ जे०ए०- शा० अधि०-नियुक्ति

दिनांक 17 अक्टूबर, 2022

न्याय अनुभाग – 03 (नियुक्तियाँ) उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश

संख्या:- फाइल नं०-07-3099/7/2022-3 दिनांक 18.09.2022 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शासकीय अधिवक्ताओं के वर्तमान में रिक्त पदों पर इच्छुक अधिवक्ताओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। रिक्त पदों की संख्या व वांछित योग्यता का विवरण निम्नवत है-
क०
पदनाम
रिक्त पदों की संख्या
वांछित योग्यता

01

02

03

04

01

जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी)

01

ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 10 वर्ष की प्रैक्टिस (विधि व्यवसाय) पूर्ण कर ली हो।

ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 07 वर्ष की

02

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी)

03

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व)

01

प्रैक्टिस (विधि व्यवसाय) पूर्ण कर ली हो। ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 07 वर्ष की

प्रैक्टिस (विधि व्यवसाय) पूर्ण कर ली हो।

04

02 20

नामिका अधिवक्ता

03

(फौजदारी)

नामिका अधिवक्ता (दीवानी)

03

ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 05 वर्ष की प्रैक्टिस (विधि व्यवसाय) पूर्ण कर ली हो। ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने न्यूनतम 05 वर्ष की प्रैक्टिस (विधि व्यवसाय) पूर्ण कर ली हो।

8 05

उक्त पद हेतु वांछित योग्यता रखने वाले इच्छुक अधिवक्ता अपना आवेदन पत्र निम्न प्रारूप पर समस्त प्रमाणित विवरण पत्र / प्रमाण पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 18.10.2022 से 10.11.2022 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 04 बजे तक 102 प्रतियों में न्याय सहायक कलेक्ट्रेट के पटल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। अपूर्ण प्रार्थना पत्रों व अन्तिम तिथि के उपरान्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा और न इन पर कोई विचार ही किया जायेगा।

उक्त पद हेतु अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदक से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने नाम और ऐसे विवरण दें जैसे आयु, विधि वर्ग, संस्था (बार) में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि हिन्दी में प्राप्त योग्ताएं पिछले 03 वर्षों में विधि व्यवसाय की आय पर उनके द्वारा अदा किये गये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी यदि कोई हो दो वर्षों की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथा विधि सत्यापित ब्योरा उपलब्ध करायेंगे। उक्त नियुक्ति निर्धारित अवधि के लिए व्यवसायिक आबद्धता के रूप में की जायेगी और राज्य सरकार को किसी भी समय

बिना कोई कारण बताये आवद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा। आवेदक उक्त विज्ञप्ति की जानकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र एन०आई०सी

(N.I.C) की बेवसाईट sultanpur.nic.in पर भी देख सकते हैं। आवेदन पत्र दो प्रतियों में निम्न प्रकार प्रेषित किए जायेंगें:

1. नाम, पिता का नाम तथा पता (बायोडाटा)। 2. शैक्षिक योग्यता (सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न किये जाये)

3. जन्म तिथि (हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आदि की प्रमाणित प्रतियां

संलग्न की जाय । 4. विधि व्यवसाय में कार्य की अवधि तथा अनुभव ।

5. अधिवक्ता (एडवोकेट) बनने की तिथि।

6. किस कानून की वकालत करते है। 7. हिन्दी ज्ञान।

5. विगत 2 वर्षों में न्यायालयों में किये गये कार्यों का सत्यापित विवरण जिसमें सफलता का प्रतिशत स्पष्ट रूप से अंकित हो।

9. आयकर भुगतान सम्बन्धी सूचना ।

10. क्या कोई दूसरा पद अथवा सरकारी वकील / ओय कमिश्नर नोटरी एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) आदि का पद धारण करते है. यदि हाँ तो कौन सा पद तथा आवेदित पद पर नियुक्ति हो जाने पर क्या उस पद से त्याग पत्र दे देंगे।

11. संलग्न प्रारूप “क” तथा “ख” में विवरण।

13. राजनीति में भाग लेने की दशा में उससे सम्बन्ध विच्छेद करने का अण्डरटेकिंग दिया

जाय।

14. चरित्र / आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न

किया जाय।

12. अन्य कोई विशेष विवरण।

जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *