उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्जेक्ट वाइस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. अभी केवल कक्षा 10वीं के लिए अधिकांश विषयों के मॉडल पेपर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसे कैंडिडेट्स अपने पास डाउनलोड भी कर सकते हैं. अधिकांश विषयों के लिए मॉडल पेपर pdf फॉर्मेट में उपलब्ध हैं. कक्षा 10वीं के शेष विषयों और कक्षा 9, 11 और 12 के विषयों के लिए, बोर्ड जल्द ही मॉडल पेपर जारी करेगा. बोर्ड अब जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेट्स और पेपर वाइस शेड्यूल भी रिलीज़ कर सकता है. इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 58,67,329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसका मतलब है कि 2022 की तुलना में 6.74 लाख अधिक छात्र अगले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. कुल पंजीकृत छात्रों में से 31,16,458 कक्षा 10वीं के और 27,50,871 कक्षा 12 के हैं. सम्बंधित ख़बरें यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर्स को नये निर्देश हुए जारी, दुरुस्त होंगे ये इंतजाम जुड़वां बहन को पछाड़ दिव्या बनीं यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर, स्क्रूटनी से बढ़े नंबर UP Board एग्जाम की तारीखों का ऐलान, 16 फरवरी से प्रैक्टिकल, देखें पूरा शेड्यूल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, UPMSP ने परीक्षार्थियों को दी ये बड़ी छूट सब्जेक्ट वाइस मॉडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Math mardal peprs
Upmsp की वेवसाइट से लोड कर लो