यूपी की 22 चीनी मिलों की नए सत्र में बढ़ी क्षमता जानें रोजाना कितनी होगी पेराई
यूपी सरकार की योजनाओं से चीनी मिलों और खांडसारी इकाइयों की पेराई क्षमता में वृद्धि हुई है। पेराई सत्र 2022-23 में 101600 टन पेराई क्षमता प्रतिदिन (टीसीडी) से बढ़ा दी गई है। यूपी सरकार की योजनाओं से चीनी मिलों और खांडसारी इकाइयों की पेराई क्षमता में वृद्धि हुई है। पेराई सत्र 2022-23 में 101600 टन पेराई क्षमता प्रतिदिन (टीसीडी) से बढ़ा दी गई है। प्रदेश की 22 चीनी मिलों ने पेराई क्षमता बढ़ाई गई है। अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक दैनिक पेराई क्षमता बढ़ने से गन्ने की शीघ्र आपूर्ति चीनी मिलों को हो सकेगी और किसान गेहूं व अन्य फसलों की बुवाई समय से कर सकेंगे। पेराई के लिए निजी क्षेत्र की 22 चीनी मिलों रजपुरा 500, असमौली 1500, मीरगंज 1500, निगोही 1000, मैजापुर 1000, हरगांव 3000, नवाबगंज 500, मझावली 300, हाटा 1000, सेवरही 1000, ऊन 200, जवाहरपुर 2500, परसेंडी 1150, बलरामपुर 500, बरकातपुर 1500, रोहानाकलां 300, धनौरा 1700, अजबापुर 3,000, मलकपुर 1000, अगवानपुर 1400, टिकौला 3000, अनामिका 500 टन रोजाना पेराई क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, शाहजहापुर, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, अयोध्या, बहराइच व कानपुर आदि जिलों के लिए खांडसारी इकाईयों के 284 नए लाइसेंस जारी किए गए हैं। इससे 73550 टीसीडी अतिरिक्त पेराई क्षमता बढ़ी है। ऐप पर पढ़ें