घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। जिम्मेदार है मौन
सुलतानपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार व आस पास के चट्टी चौराहों पर घरेलू उपयोग में लाये जाने वाले एलपीजी गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। जिस पर रोक लगाने में जिला आपूर्ति विभाग पूरी तरह विफल साबित हुआ है व निष्क्रिय बना हुआ है। सुलतानपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के साथ साथ नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र की बाजारो सहित विभिन्न स्थानों पर एलपीजी के घरेलू गैस सिलेण्डर को दुकानों पर प्रयोग कर कामर्शियल उपयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छोला चाट फुल्की व अंण्डा बेचने वाले दुकानदार इस घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर का प्रयोग व्यवसाय में करते देखे जा सकते हैं और तो और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क मिले घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर का उपयोग भी दुकानों के व्यवसाय में करते हैं जो सरकार के कायदे कानून के खिलाफ तो है ही उतना ही खतरनाक भी है। घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक प्रयोग रोकने के लिये आपूर्ति विभाग द्वारा कोई भी उपाय व कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे इसका व्यावसायिक उपयोग बेधड़क क्षेत्र में चलता है।