जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर रहेगा पुलिस का पहरा जाने किसकी निगरानी के लिए रहेगा पुलिस का पहरा
अंबेडकरनगर/जिला अस्पताल में निजी पैथोलॉजी सेंटर के कर्मचारियों व दलालों के प्रवेश पर अब सख्ती से रोक लगेगी। इसके लिए मुख्य गेट पर पुलिस का पहरा रहेगा। प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस कर्मी निजी पैथालॉजी व जांच केंद्र से जुड़े संदिग्ध दलालों व अराजकतत्वों का प्रवेश परिसर में रोकने का कार्य करेंगे। मंगलवार को पुलिस की एक टीम ने दरोगा अजय सिंह के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में आने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल भी की। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर सात वाहनों का चालान किया गया।जिला अस्पताल में बीते लंबे समय से निजी पैथोलॉजी सेंटर के कर्मचारियों द्वारा मरीजों को भ्रमित कर उन्हें अपने झांसे में फंसा कर खून संबंधी जांच के साथ एक्सरे व अल्ट्रासाउंड इत्यादि के नाम पर मोटी धनराशि वसूली जाती है। इमरजेंसी वार्ड में ईसीजी से लेकर ब्लड संबंधी जांच तक निजी पैथोलॉजी सेंटर के कर्मचारी मौके मुहैया कराने का भरोसा भी दिखाते हैं।इससे मरीजों के साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों को भी कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अकबरपुर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करा मदद मांगी है।
कोतवाली पुलिस को भेजे पत्र में अस्पताल परिसर में निजी पैथालॉजी के दलालों और अराजकतत्वों का प्रवेश रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया। साथ ही चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति ओपीडी या वार्ड में नजर आए तो तत्काल इसकी जानकारी उन्हें व कोतवाली पुलिस को दे।इसके दृष्टिगत ही मंगलवार को कोतवाली के दरोगा अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया। जिला अस्पताल के मैनेजर डॉ. हर्षित गुप्ता ने बताया कि कोतवाली पुलिस के साथ इस बात पर भी सहमति बनी है है कि बाहरी लोगों व दलालों का प्रवेश अस्पताल परिसर में रोकने के लिए अब मुख्य गेट पर निगरानी के लिए एक पुलिस कर्मी की अगुवाई में पीआरडी के दो जवान भी तैनात रह कर संदिग्धों की जांच पड़ताल करेंगे।