किसानो के लिऐ खुशखबरी! किसानों को मिलेगा नए साल पर तोहफा,
फटाफट करें यह काम नहीं तो अटक जाएगी 13वीं किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का समय चल रहा है। नियमों के अनुसार किसानों को 13वीं किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक दी जानी है। लेकिन कुछ किसानों ने अभी तक अपने खातों में केवाईसी अपडेट नहीं किया, जिससे 13वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है। इस बार किसानों को नए साल के तोहफे के रूप में 13वीं किस्त दिसंबर में ही भेजने की तैयारी है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल 6000 रुपए दिए जाते हैं। इसके अंतगर्त किसानों को तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये धनराशि दी जाती है। इस योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, सरकार तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर करती है। इसके तहत किसानों के खातों में पैसा आना भी शुरू हो गया। अधिकतर किसानों को दिसंबर में ही किस्त दी जाने की योजना है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम या फिर बैंक में जाकर केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें E-KYC • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। • वेबसाइट के दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें। • अपना आधार नंबर दर्ज करें। • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। • इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी जरूरी पीएस किसान योजना के नियमों के लिए केवाईसी अपडेट करना जरूरी है। नियमों बदलाव करते हुए सरकार ने लाभार्थियों खातों का Know-your-Customer (KYC) से जुड़ा होना अनिवार्य कर दिया है। जिन लोगों का केवाईसी नहीं हुई थी उनके खाते में 12वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। यदि आपने भी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करवा लें।