शासन के निर्देश को नही मानता धनपतगंज का शिक्षा महकमा
शासन के निर्देश के बाद भी रविवार को नही खुले ज्यादातर स्कूल
महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित करना था भारतीय उत्सव कार्यक्रम
धनपतगंज।बिकास खण्ड में शासन के निर्देश को नही मानता शिक्षा महकमा।रविवार को स्कूलो को खोल कार्यक्रम मनाने के निर्देश के बाद भी नही खुले ज्यादातर स्कूल।खण्ड शिक्षा अधिकारी के चहेते अध्यापको ने फर्ज अदायगी कर पूरा करवाया कोरम।
शिक्षा खण्ड धनपतगंज में शिक्षा महकमा शासन के निर्देश को मानने को कतई तैयार नही है।दिनांक 9 दिसम्बर को जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश था कि दिनांक 11 दिसम्बर को महा कबि सुब्रह्मण्यम भारती जी के जन्मदिवस पर प्रत्येक स्कूल खोलकर एक भारत,श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन होना है जिसमे बिभिन्न कार्यक्रमो की रूपरेखा भी निश्चित की गई थी उसके बाद भी चुनिंदा स्कूलों को छोड़कर ज्यादातर स्कूल बंद रहे जिसके शिक्षा महकमें की मनसा सवालो के घेरे में खड़ी होती है।सूत्रों की माने तो एबीएसए के चहेते अध्यापको ने कार्यक्रम के नाम पर खाना पूर्ति कर अपनी पीठ अपने हाथों से थपथपा शासन की मनसा पर सवाल खड़ा किया है।सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर बन्द स्कूलों के फोटोग्राफ भेजे है।