मिशन विजय न्यूज सांसदों और विधायकों के खिलाफ 4000 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि देश में 4000 से भी ज्यादा मामले लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह आश्चर्यजनक है कि 36 साल से भी ज्यादा समय से मामला लंबित है. कोर्ट ने कहा कि अभियोग चलाने वालों की नाकामी है कि मामले इतने समय तक लंबित हो रहे हैं. सुनवाई इसको लेकर थी कि क्या ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट बनाई जाए. इस पर कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगी.सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के वकील पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि इतने लंबे समय से मामला क्यों लंबित है. कोर्ट ने कहा, ‘1983 से मामला लंबित है और आप लोगों को पता नहीं.आखिर कौन जिम्मेदार होगा इसके लिए.’ सुप्रीम कोर्ट ने इसपर वकील से अगली सुनवाई में स्पष्टीकरण मांगा है.