अधिशासी अभियन्ता प्रा०ख०,लो०नि०वि०, सुलतानपुर की तरफ से
सर्व साधारण को सूचना

अधिशासी अभियन्ता प्रा०ख०, लो०नि०वि०, सुलतानपुर ने
सर्व साधारण को अवगत कराया कि जनपद सुलतानपुर में लखनऊ-आजमगढ़- बलिया मार्ग पर गमडिया नाला पर पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर दो लेन लघु सेतु का निर्माण कार्य कराया जाना है उक्त मार्ग पर यातायात दिनांक 15.12.2022 से दिनांक 15.03.2023 तक बन्द रहेगा। उक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग के रूप में कार्यस्थल से अमहट एवं बस अड्डा आने-जाने के लिए पूरव तरफ की आबादी के वाहनों के पंचरास्ता होते हुए एल०बी० मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज से तथा कार्यस्थल के पश्चिम तरफ की आबादी के वाहनों को बस अड्डा आने-जाने के लिए एल०बी० मार्ग के रेलवे ओवर ब्रिज माध्यम से आवागमन सुगम होगा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *