अब रात के अंधेरे में नहीं चलेंगी परिवहन की बसें,जानें यूपी परिवहन का अहम फैसला

कोहरे का कहर: अब रात के अंधेरे में नहीं चलेंगी बसें, जानें यूपी परिवहन का अहम फैसला
उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में घने कोहरे की वजह से कई सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों से सीख लेते हुए सरकार ने अहम फैसला लिया है.

कोहरे की वजह से यूपी में रात को बसों को परिचालन बंद कर दिया गया है
कोहरे की वजह से यूपी में रात को बसों को परिचालन बंद कर दिया गया है
लखनऊ. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां परिवहन विभाग ने अहम फैसला लेते हुए रात के अंधेरे में बस नहीं चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में भारी कोहरे के कारण सड़क हादसे लगातार हुए हैं. इन हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है कि अब रात के वक्त यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा.

इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. मान जा रहा है कि रात के 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक यूपी में बसों का संचालन नहीं होगा. इसके साथ ही अगले 1 महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया गया है. यूपी के परिवहन विभाग का स्पष्ट कहना है कि कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा.

कोहरे के कारण बसों को स्टेशन, पेट्रोल पंप जैसी जगह पर रोकना पड़ेगा. कोहरा छंटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर ड्राइवर रवाना करेंगे. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक RM और ARM कैंप करेंगे.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *