अत्यधिक ठंड के कारण कक्षा 01 से 08 तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
सुलतानपुर जनपद के सभी स्कूलों के समय में 30 दिसंबर तक के लिए परिवर्तन किया गया है। अब जनपद के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 09 बजे से 3 बजे के बजाय 10 बजे से 02 बजे तक खुलेंगे।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे।
यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों पर 30 दिसंबर तक लागू रहेगा। सुलतानपुर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आवेश दिया