1 जनवरी 2023 से वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का होना महत्वपूर्ण

1 जनवरी 2023 से वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का होना महत्वपूर्ण दिसंबर समाप्त होने में अब महज 4 दिन ही बाकी है. ये 4 दिन लोगों के लिए काफी अहम हैं. दरअसल, 1 जनवरी 2023 से कुछ ऐसे चेंजेस होने वाले हैं जिनका असर सीधे आपकी जेब पर होगा. इतना ही नहीं, ऑटो और ट्रैफिक नियम से जड़े कुछ नियमों में परिवर्तन के बाद आपके ऊपर जुर्माना भी हो सकता है. ऐसे में आपका इन नियमों को जानना बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही, समय रहते इनसे जुड़े कामों को निपटाना भी महत्वपूर्ण है. ताकि आपकी जेब पर किसी तरह का अतिरिक्त भार नहीं पड़े और जुर्माना से भी बचा जा सके. तो चलिए आपको 1 जनवरी से होने वाले बदलावों के बारे में बताते हैं. 1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें 1 जनवरी, 2023 से आपकी वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ((High Security Registration Plate) का होना महत्वपूर्ण है. यदि आपकी वाहन में ये प्लेट नहीं है तो इसे तुरंत लगवा लें. गवर्नमेंट द्वारा इसका नोटिफिकेशन बहुत पहले जारी किया गया था. नोटिफिकेशन में 1 जनवरी 2023 से वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का लगवाने की बात कही गई थी. जिसकी डेट का आगे नहीं बढ़ाया गया है. ऐसे में आपको समय रहते इस काम को निपटाना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आपने 1 जनवरी से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो आप पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 2. वाहन का इंश्योरेंस तुरंत करवा लें IRDAI गाड़ियों के उपयोग और उनके रख-रखाव के आधार पर बीमा प्रीमियम को लेकर नए नियमों पर विचार कर रहा है. इस स्थिति में वाहन का इंश्योरेंस प्रीमियम भी महंगा हो सकता है. हालांकि, जिन लोगों का इंश्योरेंस अगले एक महीने में समाप्त होने वाला है, वो उसे अभी रिन्यू करवा लें. ऐसे में वे महंगे प्रीमियम से बच जाएंगे. इंश्योरेंस कंपनियां एक महीने पहले से लोगों को व्हीकल का इंश्योरेंस ऑफर करती हैं. यानी जिन लोगों के इंश्योरेंस 31 जनवरी तक समाप्त होने वाले हैं, वे 31 दिसंबर तक इन्हें रिन्यू करा सकते हैं. 3. बचे हुए दिनों में खरीद लें गाड़ी 1 जनवरी, 2023 से कार खरीदना भी महंगा होने वाला है. राष्ट्र की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी समेत हुंडई, टाटा, किआ, सिट्रोन, रेनो, जीप, ऑडी। मर्सिडीज और अन्य कंपनियां गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का घोषणा कर चुकी हैं. सभी कंपनियों का बोलना है कि इनपुट कॉस्ट की लागत बढ़ती जा रही है. जिसके चलते उन्हें मूल्य बढ़ाने के कदम को उठाना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त अगले वर्ष से 6 एयरबैग्स का नियम भी जरूरी होने वाला है. इस वजह से भी कार की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने वाली है.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *