जनवरी तक स्कूल पहुंचने लगेंगी किताबें
लखनऊ – अगले शैक्षिक सत्र से जनवरी के अंत तक किताबें स्कूलों में पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। कक्षा 4 से 8 तक की निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के लिए टेंडर हो चुका है। अगले सत्र में 1.91 करोड़ बच्चों को किताबें दी जानी हैं। इस बार अधिकारियों ने किताबों को समय से पहुंचाने के लिए आदेश नवम्बर में ही जारी करवा दिया और इसके बाद टेण्डर की प्रक्रिया पूरी कर दी।
हर वर्ष आदेश जारी होते-होते मार्च-अप्रैल हो जाता है और बच्चों तक समय से किताबें नहीं पहुंचती हैं। इस शैक्षिक सत्र की किताबें भी अक्तूबर-नवम्बर तक बांटी गई। अब शासन शत प्रतिशत पाठ्यपुस्तक वितरण की रिपोर्ट मांग रहा है। वहीं कक्षा एक से तीन तक की किताबें अभी छपने नहीं गई है क्योंकि इस वर्ष सूबे में एनसीईआरटी की किताबें लागू की जानी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक कक्षा एक से तीन तक की किताबों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बदलाव किए हैं। इसके बाद ही किताबें छपने जाएंगी।