जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।



सुलतानपुर 28 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में ई-रिक्शा के संचालन हेतु चार रूट निर्धारित करते हुए प्रत्येक रूट पर ई-रिक्शा हेतु विशिष्ट कलर कोडिंग की व्यवस्था की गयी है। 1 मुरलीनगर से बस स्टैण्ड-पीला रंग, 2. अमहट चौराहा से बस स्टैण्ड-लाल रंग, 3. पयागीपुर चौराहा से बस स्टैण्ड-नीला रंग, 4. टॉटियानगर से टेढ़ुई होते हुए बस स्टैण्ड-हरा रंग। यह भी अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के ई-रिक्शा संचालन की अनुमति नहीं है बताया कि जनपद में कुल 5400 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जिनमें से उपरोक्त रूट के अनुसार 1800 ई-रिक्शा को कलर कोडिंग के अनुसार कलर कराया जा चुका है।
शहर में निराश्रित छुट्टा पशुओं के धरपकड़ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी न0पा0परि0 सुलतानपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटना को रोका जा सके। पयागीपुर से अहिमाने बाजार तक लगे हुए स्ट्रीट लाइट को ऊर्जीकृत करने के सन्दर्भ में लो0नि0वि0 रा0मा0 द्वारा अवगत कराया गया कि स्ट्रीट लाइट को ऊर्जीकृत कराया जा चुका है, जिसको न0पा0परि0 व ग्राम पंचायत अहिमाने को हस्तानान्तरण होने की कार्यवाही शेष है।
इस विषय पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को संयुक्त रूप से ऊर्जीकृत स्ट्रीट लाइट की जॉच कर अग्रेतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तीव्रता से कार्यवाही करते हुए सभी उपयुक्त पात्रों को तीन दिन के अन्दर ऋण उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सदर, परियोजना निदेशक डूडा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, उपायुक्त उद्योग, सहायक अभियन्ता जल निगम (नगरीय) सुलतानपुर, लीड बैंक अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक अभियन्ता एन0एच0 पी0डब्लू0डी0, यातायात निरीक्षक, आर0आई0 परिवहन विभाग, डी0आर0पी0 उद्यान विभाग, वन निरीक्षक, कर्मचारी प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड, जिला कृषि अधिकारी, औषधि निरीक्षक, अभियन्ता जिला पंचायत, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *