यूपी में 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा की डेट घोषित, 16 से 20 जनवरी के बीच होगा एग्जाम यूपी में प्री बोर्ड कक्षा 10 एवं 12 परीक्षा की डेट जारी
यूपी में दसवीं और बारहवीं के प्री बोर्ड परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में बोर्ड ने जानकारी दी है. प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी.
यूपी में प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड के ओर से जानकारी दी गई. बोर्ड ने अब परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. बोर्ड के ओर से दी गई जानकारी में शैक्षिक सत्र 2022-23 में दसवीं और बारहवीं के प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है.
यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगी. यूपी बोर्ड ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआईओएस को पत्र जारी किया है. जिसमें सभी प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच कराने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद सुल्तानपुर ने जनपद के सभी मान्यता विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर समय सीमा के अन्दर प्री बोर्ड सम्पन्न करने के लिय निर्देशित किया है