सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में वाहन स्वामी/चालकों को किया गया जागरूक।*
सुलतानपुर 11 जनवरी/ मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन एवं परिवहन (परिक्षेत्र) लखनऊ द्वारा 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में बुधवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) नन्द कुमार द्वारा दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पूछे गये सवालों के उत्तर उनके द्वारा किया गया।
तत्पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग एवं मोबाइल फोन पर कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही साथ लोगों से अपील किया गया कि वे नशा करके वाहन न चलाये, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में वाहन स्वामी/चालकों को जानकारी दी गयी।