बांस-बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति, सांसत में जान मोहल्ले वासी हैरान

बांस-बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति, सांसत में जान मोहल्ले वासी हैरान

सुलतानपुर /सुलतानपुर शहर के विंदेश्वरी नगर (एमएसबी स्कूल के पीछे) बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों के घरों में कनेक्शन तो दे दिए गए, लेकिन तार ले जाने के लिए पोल नहीं लगाए जा सके। इसका नतीजा है कि बांस-बल्ली के सहारे लोगों के घरों तक तार दौड़े हुए हैं। वर्षा के दिनों में करंट उतरने से खतरा बना रहता है। राजेश त्रिपाठी का कहना है कि यह समस्या बहुत बडी है कई बार लोहे के पोल लगवाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। तेज हवा चलते ही तार टूट जाते हैं और लोगों के घरों की बिजली गुल हो जाती है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व विद्युत विभाग से कई बार शिकायत किया गया लेकिन इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है संजय का कहना है कि सरकार की मंशा है कि हर घर में बिजली पहुंचे , लेकिन विभाग उसके इस मंशा पर पानी फेर दे रहा है। पहले प्रोत्साहित कर सभी लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया। अब लोग पोल लगवाने और बार-बार तार बदलवाने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। आंधी और वर्षा में लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। विभाग को पोल लगाकर स्थायी समाधान करना चाहिए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *