श्री राम जन्मोत्सव पर ‘भए प्रगट कृपाला’ भव्य कार्यक्रम का आयोजन आगामी 30 मार्च को।

संस्कृति विभाग अयोध्या द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायिका कुसुम वर्मा समन्वयक नामित*

*सूरापुर बिजेथुआ महाबीरन धाम में आयोजित होगा कार्यक्रम।*
सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर डॉ लवकुश द्विवेदी निदेशक महोदय अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा जनपद के बिजेथुआ महाबीरन सूरापुर में आकाशवाणी और दूरदर्शन की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कुसुम वर्मा को समन्यवक नामित करते हुए आगामी 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर ‘भए प्रकट कृपाला’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के निर्देश दिए हैं। अपरान्ह 03 बजे कलश व शोभा यात्रा, सायं 04 बजे श्री रामचरितमानस के बाल कांड का पाठ, सायं 05 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सोहर, नेग, बधावा, चैती इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति, सायं 06 बजे श्री राम जन्मोत्सव पर आधारित कार्यक्रम गायिका कार्यक्रम की समन्वयक कुसुम वर्मा साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुत करेंगी।
कार्यक्रम की समन्वयक लोक गायिका कुसुम वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक संस्कृति विभाग शिशिर, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ.आर.ए. वर्मा, विधायक कादीपुर विधानसभा राजेश गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के गणमान्य व आम जनमानस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। लोक गायिका कुसुम वर्मा ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में सम्बंधित अधिकारियों से सहयोग कराने का अनुरोध किया है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *