न्याय पाने के लिए कानून व अधिकारों की जानकारी जरुरी- सचिव
जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न।*
सचिव ने जेल के भोजनालय व बैरकों का किया निरीक्षण।
सुलतानपुर 29 मार्च/ अमहट स्थित जिला कारागार में बुधवार को आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में मौजूद महिला बंदियों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिन्हा ने कहा कि यदि महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहेंगी, तो उन्हें न्याय लेने में सहूलियत मिलेगी। इसलिए सभी महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओ को सचिव ने आयरन और कैल्शियम की दवा एवं सेनेटरी पैड वितरित किया। जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने महिलाओं को अपने संबोधन में कहा कि उम्र के बढ़ते पड़ाव में कैल्शियम व आयरन की जरूरत सभी को होती है। उन्होंने इसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहकर करवाई है । इसलिए महिला बंदी चिकित्सकों के द्वारा दी जा रही सलाह के अनुसार ही दवाओं का सेवन करें। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ तारकेश्वर सिंह ने सिंह ने महिलाओं को कानून के बारे में बताया । कहा कि किसी भी जेल में निरुद्ध महिला को कानून की सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें न्याय दिलाया जा रहा है।
तत्पश्चात सचिव अभिषेक सिन्हा ने जेल के भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को देखा व बैरको का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक उमेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर सतीश कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर रीता श्रीवास्तव, जेल के चिकित्सक व महिला चिकित्सक सहित अन्य मौजूद रहे।