मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल डोमापुर, वि0ख0 अखण्डनगर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
आज मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल डोमापुर, विकास खण्ड अखण्डनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में 147 गोवंश (71 नर तथा 76 मादा) संरक्षित और स्वस्थ पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर नियमित रूप से साफ-सफाई, आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन कर आवश्यकतानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने तथा परिसर मे रिक्त स्थल पर नैपियर घास लगाने एवं गोवंश हेतु एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराने के आवश्यक निर्देश दिये गये।