भयमुक्त वातावरण में लोग करें मतदान : डीएम
सुलतानपुर नगर पालिका में बूथ का निरीक्षण करते डीएम और एसपी। संवाद सुलतानपुर। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा ने सुलतानपुर नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
डीएम और एसपी ने लोगों को भरोसा दिया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। ऐसे में लोग निर्भीक होकर मतदान करें। इस दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की। इसके साथ ही जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।