बल्दीराय के निसासिन गांव में बन रहा मंडल स्तरीय स्टेडियम
12 एकड़ का खेल मैदान 40 करोड़ से बनकर होगा तैयार
जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम समेत अधिकारियों ने किया भूमि पूजन
जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत से बनाया जायेगा स्टेडियम
सुल्तानपुर- बल्दीराय ब्लॉक के निसासिन मजरे मोहम्मदपुर काजी गांव में शिवाजी स्टेडियम खेल मैदान का भूमि पूजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक व ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह भूमि पूजन में शामिल हुए। ये खेल मैदान 12 एकड़ में बनेगा, जिसकी अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपये है।ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय व कार्यक्रम के आयोजक शिवकुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम की बहुत ही आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना था जब मैने साल 2000 में खेलना बंद किया था, कि मैं अपने क्षेत्र में स्टेडियम बना सकूं। इसलिए कि मैं अक्सर बच्चों के कार्यक्रम में जाता था, उनका प्रोत्साहन करता था तो सभी स्टेडियम की मांग करते थे। मैं जब ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठा तो वो सपना साकार करने में जुट गया। उन्होंने बताया कि यही बगल में नदी है, नदी के बगल में हमारे 600 फौजी भाई हैं। मैं यहां जब से आ रहा हूं रात-दिन सब मांग कर रहे थे। ब्लॉक प्रमुख ने डीएम-सीडीओ और डीपीआरओ से अधिक से अधिक बजट देने की मांग किया। उन्होंने बताया दस एकड़ में स्टेडियम ग्राउंड होगा और दो एकड़ में आवासीय परिसर होगा। उन्होंने बताया कि कोशिश करूंगा की क्षेत्रीय स्तर पर नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर स्टेडियम इस्तेमाल हो।वही डीएम जसजीत कौर ने बताया कि प्रमुख रूप से स्टेडियम जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय की ओर से बनाया जा रहा है। जिसका आज भूमि पूजन था। हम लोगों ने भी इसको अच्छा बनाने के लिए सोचा हुआ है। इसके लिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और मनरेगा से और अन्य लोगों से भी सहयोग कराएंगे। इस स्टेडियम से यहां के युवाओं और आसपास के युवाओं को भी एक अच्छा अवसर मिलेगा।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश, अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नरायण,दिनेश सिंह,बीडीओ सत्यनारायण सिंह,थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान मोहम्मद सम्मू, प्रधान मोहम्मद मतलूब,प्रधान अमन सोनी,प्रधान ऊधो प्रताप,जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद,जिला पंचायत सदस्य दीपू उपाध्याय,प्रधान बलराम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,आचार्य सूर्यभान पांड़े, प्रदीप कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,प्रधान पप्पू सिंह,सुनील सिंह,प्रधान मोहम्मद कमाल,पूर्व प्रधान मोहम्मद सरवर आदि मौजूद रहे।