प्रियंका गांधी ने धनपतगंज ब्लॉक के गोपालपुर बरियौना निवासी राजेन्द्र प्रसाद मिश्र को पत्र भेजकर जताया शोक
सुलतानपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने धनपतगंज ब्लाक के गोपालपुर बरियौना निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के पिता श्री राम नेवाज मिश्रा के निधन पर शोक जताया है।
श्रीमती गांधी ने श्री मिश्रा को भेजे पत्र में कहा है कि श्री राम नेवाज मिश्रा जी के निधन के समाचार से मुझे बहुत कष्ट हुआ है। मुझे अहसास है कि आपको और आपके परिवार को इस पीड़ा को सहन कर पाना कितना कठिन होगा। श्रीमती गांधी ने परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। प्रियंका गांधी का संदेश पत्र श्री मिश्रा के पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को सौंपा गया इस अवसर पर जिला महासचिव काली सहाय सिंह, बाबा अरुण देव मिश्रा, शंकर प्रसाद मिश्रा, बाबा गोरख नाथ मिश्रा, न्याय पंचायत अध्यक्ष कृष्ण नन्द मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष बिभू पाण्डेय आदि मौजूद रहे