सुल्तानपुर 19 अक्टूबर / सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने अवगत कराया है कि श्रम विभाग में उ०प्र० भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, के आदेश पत्र संख्या-2269 -84/भ०नि०बो०(265)/ए (3)टी० सी०-2020 दिनांक 09 अक्टूबर में दिये गए आदेश के क्रम में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण दिनांक-30 नवंबर 2020 तक पूर्णत: निशुल्क होगा | लॉकडाउन की अवधि में श्रमिकों की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत निर्माण श्रमिकों हेतू यह छूट दिनांक_30 नवंबर 2020 तक होगी |
उन्होंने निर्माण श्रमिक बन्धुओं से अपील की है कि वह किसी भी निकटतम जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से अपना निशुल्क पंजीयन व नवीनीकरण करवा सकते है | इस हेतु श्रमिक की फोटो आधारकार्ड, बैंक पासबुक तथा निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य का स्वाघोषणा पत्र आवश्यक प्रपत्र है | यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन है तथा इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है | किसी भी आसुविधा की स्थिति में कार्यालय के मोबाइल नंबर- 7355167402 व 6394919087 पर संपर्क किया जा सकता है

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *