आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय को लेकर सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप
जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि अगर बात नहीं मानी गई तो जल्द ही शहर का होगा चक्का जाम
सुल्तानपुर । आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर कोरोना काल में किए गए ड्यूटी व 4 महीना से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सीएमओ को पत्र भेजकर आप लोगों के मानदेय को दिलाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष आंगनबाड़ी की सीमा सिंह के नेतृत्व में आज दर्जनभर कार्यकत्रियों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव कर सीएमओ पर कई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए । प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि कादीपुर सीएससी का हाल बहुत बुरा है जो अधिकारी ईमानदारी से काम करते हैं उनका तबादला कर दिया जाता है। यही नहीं सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीमा सिंह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री काम नहीं करना चाहती वह ₹400 के हिसाब से प्रति माह सीएमओ को पहुंचाती है, उनकी ड्यूटी बरकरार रहती है हम लोग काम करते हैं उसका मानदेय देने के लिए जिम्मेदार पैसे की मांग करते हैं जब हम लोग भुगतान नहीं करती तो हमारे मानदेय को रोक जाता है ऐसी स्थिति में सीएससी कादीपुर हाल बहुत बुरा है अगर मेरी बात को नहीं मानेंगे तो जल्द ही जिले भर के तकरीबन 3000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एकत्र कर चक्का जाम किया जाएगा।