19.67 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का सांसद प्रतिनिधि स्थलीय रंजीत कुमार ने अवलोकन किया
निर्माणाधीन धम्मौर- इस्लामगंज मार्ग पर स्थानीय लोगों ने की थी जल निकासी की शिकायत
सुलतानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने आज शनिवार को
पीडब्लूडी सहायक अभियंता चित्रा वर्मा के साथ निर्माणाधीन धम्मौर – इस्लामगंज मार्ग का स्थलीय अवलोकन किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल निकासी जैसी समस्याओं के समाधान हेतु कहा गया पीडब्लूडी सहायक अभियंता चित्रा वर्मा एवं स्थानीय लोगो के साथ सड़क पर किये जा रहे कार्यों को गहनता से देखा।इस मौके पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार जल निकासी आदि कार्य को पूरा कराने के लिए कहा।वहीं सांसद प्रतिनिधि ने सड़क किनारे नाला निर्माण व धम्मौर क्षेत्र में चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोगात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया ताकि यथाशीघ्र उक्त मार्ग का कार्य पूर्ण हो सके. इसी क्रम में इस मार्ग पर स्थित ग्राम परवरभार में जल निगम द्वारा बिना सूचना के निर्माणाधीन सड़क के नजदीक लगभग एक किलोमीटर पाइप डालने से सड़क का किनारा टूट जाने की शिकायत का भी मौके पर अवलोकन किया।इस दौरान प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मौके से जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर अवगत कराया कि जल निगम बिना सूचना के पाइप लाइन विछाने के लिए सड़को को लगातार क्षतिग्रस्त कर रहा है।प्रतिनिधि ने जिला अधिकारी से जलनिगम को बिना सूचना सड़को को क्षतिग्रस्त करने पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के प्रस्ताव पर 19.67 करोड़ की लागत से 9.7 किमी लम्बाई के धम्मौर- इस्लामगंज सड़क के चौड़ीकरण के निर्माण का कार्य चल रहा है।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल पाल, जिला पंचायत सदस्य जफर खान,ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, महेश सिंह, ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव,रवी सिंह,जेई चन्द्रकान्त मिश्रा,सुधांशु सिंह, प्रदीप यादव सहित क्षेत्र के दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.