सदस्य उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विकासखण्ड भदैंया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, पखरौली किया गया निरीक्षण।

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाये पोषण स्टाल का मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया अवलोकन। सुलतानपुर 25 सितम्बर/श्रीमती निर्मला पटेल एवं ई0 अशोक कुमार यादव, मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद सुलतानपुर में भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम मा0 सदस्य गण द्वारा विकासखण्ड भदैंया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, पखरौली, सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों तथा अध्यापकों से शिक्षण की गुणवत्ता की जांच की। तत्पश्चात् मा0 सदस्य गण द्वारा विभागीय भवन आंगनवाड़ी केन्द्र पखरौली का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण स्टाल लगाया गया था स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। मा0 सदस्य गण द्वारा आम जनमानस को पोषण शपथ दिलाई गयी। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती चन्द्रकली, श्रीमती कुसुम, श्रीमती शशी, श्रीमती निशा देवी की गोदभराई की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे योगेश तथा दीपक का अन्नप्राशन किया गया। श्रीमती निर्मला पटेल मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जी द्वारा गर्भवती महिलाआंे को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई। तत्पश्चात् प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज के परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र हनुमानगजं का भी निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती सविता पत्नी श्री रामभजन तथा श्रीमती सविता पत्नी श्री संदीप सोनी की गोदभराई की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे अविनाश तथा आर्या गुप्ता का अन्नप्राशन किया गया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *