देवरिया में जमीनी विवाद में 6 का मर्डर,1की हत्या का बदला 5 को मारकर लिया, पूरा इलाका सहमा!
उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों की लड़ाई में छह लोगों की जान चली गई. झड़प के दौरान फायरिंग हुई और धारदार हथियारों से हमला किया गया. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई. SP, DM समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.यह घटना देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. यहां रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन उनकी लड़ाई होती थी. खबर है कि एक अक्टूबर की सुबह प्रेम यादव का शव मिला. उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या किसने की इस बात की जानकारी नहीं है. प्रेम यादव के आक्रोशित परिजनों ने शक के आधार पर सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इस दौरान परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरन,बेटी सलोनी, नंदनी और बेटा गांधी शामिल हैं.परिवार में अब सिर्फ 8 साल का एक बेटा बचा है. हमलावरों ने उसको भी बुरी तरह मारा है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन पांचों की हत्या में धारदार हथियार के प्रयोग की जानकारी भी सामने आई है.