कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 04 नवम्बर/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में प्रातः 9ः30 बजे बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सैम्पलिंग को अभियान के रूप अधिक से अधिक जन मानस के लिये किया जाय, जिससे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सके। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि पाजिटिव केस एवं कोविड-19 के कारण मृत्यु होने वाले व्यक्तियों की भी समीक्षा की जाय।